पिछले दिनों पंजाब पुलिस द्वारा असंवैधानिक रूप से की गई तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी के सार्वजनिक मंच से दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज कहा देश की राजनीति बदलने आये केजरीवाल ने खुद को ही बदल दिया । पंजाब में सत्ता मिलते ही नजर आया असली रूप I पंजाब की बुनियादी समस्याओं जैसे ड्रग्स माफियाओं एवं आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के बजाय पंजाब पुलिस का इस्तेमाल पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा को अवैध रूप से गिरफ्तार कर पंजाब लाने के लिये किया गया । यह बात और है कि समय रहते दिल्ली पुलिस एवं हरियाणा पुलिस के सांझा प्रयासों से बीच रास्ते में कुरुक्षेत्र के पास से बग्गा मुक्त करा लिया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल के हाथों की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं । तेजिंदर सिंह बग्गा पिछले 7 सालों से केजरीवाल के कारनामों पर ट्वीट एवं आर टी आई के माध्यम से सवाल उठाते रहे हैं लेकिन उस दौरान ना ही कोई एफआईआर दर्ज हुई ना ही कोई कार्यवाही । आखिर अब ऐसा क्या हो गया कि बग्गा को जबरन पंजाब पुलिस के बलप्रयोग कर पंजाब ले जाया जा रहा था।