फिल्ममेकर और सोशल एक्टिविस्ट अशोक पंडित ने जया बच्चन के बयान की कड़ी आलोचना
वरिष्ठ अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन द्वारा हाल ही में दिए गए बयान ने फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया हलकों में नई बहस छेड़ दी है। पपराज़ी को लेकर उनके वक्तव्य पर फिल्ममेकर एवं सोशल एक्टिविस्ट अशोक पंडित ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
अशोक पंडित ने कहा कि जया बच्चन का पपराज़ी के प्रति रवैया “घमंडी अभिजात्य मानसिकता” को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कुछ पपराज़ी की आक्रामक कवरेज पर सवाल उठाना एक बात है, लेकिन पूरे पेशे को नीचा दिखाना और क्लासिस्ट टिप्पणियाँ करना एक सम्मानित सांसद और इंडस्ट्री की वरिष्ठ सदस्य के लिए शोभा नहीं देता।
पंडित ने आगे कहा कि पपराज़ी मेहनती पेशेवर हैं, जो अपना काम करते हैं—और कई बार सितारों तथा उनके पीआर टीमों के बुलावे पर ही उनकी कवरेज के लिए पहुंचते हैं। “अगर उन्हें पपराज़ी संस्कृति पर इतनी आपत्ति है, तो बेहतर होगा कि पहले आत्मचिंतन करें, बजाय इसके कि वे इस तरह की गलत नाराज़गी दिखाएं,” उन्होंने कहा।
सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है, जहां कई यूज़र्स ने पपराज़ी के कार्य को ‘मीडिया इकोसिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा’ बताते हुए जया बच्चन के बयान को अनुचित ठहराया है।
08:06 pm 01/12/2025