पुरानी दिल्ली के व्यपारिक संगठनों की उत्तरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त के साथ समन्वय बैठक

दिल्ली : गत 10 नवम्बर को लाल किला के पास आतंकवादियों द्वारा किये गये विस्फोट के बाद आज चाँदनी चौक के सांसद प्रवीन खंडेलवाल के साथ चाँदनी चौक, पुरानी दिल्ली के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल उत्तरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त श्री राजा बंठिया एवं अन्य क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों से मिला और समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चाँदनी चौक जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद गर्ग, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर के आलावा चाँदनी चौक एवं पुरानी दिल्ली के व्यपारी नेता सुरेश बिंदल, गोपाल गर्ग, सुभाष गोयल, आशीष ग्रोवर, श्रीभगवान बंसल, प्रदीप मित्तल, बलदेव गुप्ता, विजय गुप्ता, अभिषेक गनेरीवाल, गंगा बिशन गुप्ता, अजय शर्मा, राजीव बत्रा, मनीष वर्मा एवं संजय नागपाल आदि सम्मलित हुए।
बैठक में व्यापारियों एवं अधिकारियों के बीच भीड़भाड़ भरी पुरानी दिल्ली में सुरक्षा का भाव बढ़ाने के लिए नये कदम उठाने, बढ़ते अतिक्रमण एवं रिकशाओं की समस्या और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित पुलिस उपायुक्त श्री राजा बंठिया एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों द्वारा रखी समस्याओं के समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया। सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने व्यापारियों की ओर से पुलिस उपायुक्त को आश्वस्त किया की व्यपारी खुद अपनी दुकानों के आसपास से अतिक्रमण हटाने एवं बाजारों में सुरक्षा गार्डस रखने का काम करेंगे। उन्होने पुलिस उपायुक्त से निवेदन किया की वह यह सुनिश्चित करायें की व्यपारीयों के द्वारा सुरक्षा गार्डस रखें उनकी पुलिस वेरिफिकेशन, ट्रेनिंग और उनको प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित करें।
07:31 pm 21/11/2025