धर्मरक्षक यात्रा गुरुद्वारा रकाबगंज से गुरुद्वारा बाबा ज़ोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह जी पहुँची

दिल्ली: गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित, श्री आनंदपुर साहिब की पावन धरा से आरंभ हुई धर्म रक्षक यात्रा आज अपने अगले पड़ाव के तहत गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से गुरुद्वारा बाबा ज़ोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह जी, फतेह नगर पहुँची। यात्रा की अगुवाई पाँच प्यारे कर रहे थे और सुन्दर पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप सुशोभित था।
यात्रा तालकटोरा रोड, शंकर रोड, राजेन्द्र नगर, पटेल नगर, शादिपुर, मोती नगर, कीर्ति नगर, रमेश नगर, राजा गार्डन, राजौरी गार्डन, टैगोर गार्डन, सुभाष नगर, अमित नर्सिंग होम, बेरीवाला बाग गोल चक्कर, हरी नगर घंटा घर, प्रताप नगर, हरी नगर डिपो से होती हुई गुरुद्वारा बाबा ज़ोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह जी पहुँची, जहाँ इसका रात्रि विश्राम होगा।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि यात्रा को लेकर दिल्ली की संगतों में बहुत उत्साह है और लोग बड़ी संख्या में रास्ते में यात्रा के दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन रूपी इस यात्रा में शामिल संगत के लिए दिल्ली की संगतों ने चाय–पकौड़े और जलेबियों सहित विभिन्न प्रकार के लंगर भी लगाए हैं।
08:36 pm 17/11/2025