दिल्ली का तापमान 40 डिग्री पार । मौसम विभाग ने दिल्ली में जारी किया येलो एलर्ट के बावजूद दिल्ली में पीने के पानी की किल्ला। दिल्ली जल बोर्ड की 32 पेजों की रिपोर्ट एवं विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में लगभग 500 से भी अधिक इलाकों पीने के पानी के संकट से प्रभावित हैं ।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के अनुसार 2022- 23 में दिल्ली के विभन्न इलाकों से पीने के पानी के लिऐ गये 10622 सैंपल में से 35 प्रतिशत सब स्टेंडर्ड थे । दिल्ली में 300-400एमजीडी पीने योग्य पानी की कमी है । नतीजन अधिकांश कालोनियों में लोग पीने के पानी के लिऐ टैंकर या सील्ड पानी की बॉटल पर निर्भर हैं । प्रति परिवार पीने के पानी का खर्चा 2000- 3000 आता है । जो अफोर्ड कर सकते हैं वो खरीदकर पानी पीते हैं । जो नहीं अफोर्ड कर सकते वो नल से आने वाले दूषित पानी से काम चलाकर खुद की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं । दूषित पानी से हैजा,डायरिया एवं टाइफाइड जैसी बीमारियों का अंदेशा बना रहता है ।
पिछले 10 सालों में दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को पीने के लिऐ स्वच्छ जल उपलब्ध कराने में असफल रही है । चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से गुजारिश की है कि वह शीघ्र ही समर एक्शन प्लान की घोषणा करे एवं दिल्ली वालों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराये ।