शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई कौर कमेटी की मीटिंग में लिए गये अहम फैसले । नई टीम के गठन और शताब्दी मनाने हेतु सरदार परमजीत सिंह सरना को दिये अखतियार । रकाब गंज साहिब स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मीटिंग में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मित से सरना को नई टीम के गठन और जस्सा सिंह रामगढ़िया की शताब्दी सम्बिन्धित सभी फैसले लेने का अख्तियार सौंपा। वह जो भी फैसले लेंगे सभी सदस्यों को मान्य होंगे। मीटिंग में वरिष्ठ अकाली नेता जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल, तेजवंत सिंह, जतिन्दर सिंह साहनी, रणजीत कौर, सुखविन्दर सिंह बब्बर, तेजिन्दर सिंह गोपा, जतिन्दर सिंह सोनू, रमनदीप सिंह सोनू, गुरमिन्दर सिंह मठारु, तेजपाल सिंह, प्रभजीत सिंह गुलाटी, मनजीत सिंह सरना, सुखदेव सिंह रयात, सुरजीत सिंह विलखु मौजूद थे।