उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के बयान सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है को लेकर देश के राजनीतिक हलकों में मचा हड़कंप। शिरोमणी अकाली दल के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने तो योगी आदित्यनाथ के इस बयान को विभाजनकारी बताते हुऐ सियासती होने के कारण इस प्रकार के बयानों से दूर रहने की अपील ही कर डाली। कहा और भी मसले हैं प्रदेश की सियासत में जिनपर ध्यान देना जरुरी है। यह बात और है कि बयान किस संदर्फ में दिया गया था ।
पंथक के गुरुओं का हवाला देते हुऐ उन्होंने कहा कि गुरू अर्जन देव जी ने स्वयं लिखा है कि ना हम हिंदू ना मुसलमान , अल्लाह राम के पिंड प्राण । गुरु ग्रंथ साहिब के लेखन को 500 से भी अधिक समय से समतावादी बताते हुऐ कहा कि हमें नहीं चाहिये धर्म की परिभाषा।