सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम को पुनः पैरोल मिलने पर देश के कानून पर लगाये जा रहे हैं सवालिया निशान लेकिन पंथक के चंद दिग्गज नेताओं में छाई है अजीब सी खामोशी I शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के युवा नेता जसमीत सिंह( पीतमपुरा) ने हैरानी जताते हुये कहा कि शायद देश में दो कानून काम कर रहे हैं I जिनके चलते संगीन आरोपों में सजा काट रहे मुजरिम पैरोल पर बाहर आ जाते हैं लेकिन अपनी सजा पूरी करने के बावजूद भी कई सिख कैदियों की रिहाई तो दूर नहीं दी जा रही पैरोल I पंथक के चंद दिग्गज नेताओं जिनमे सुखदेव सिह ढींडसा, मनजिन्दर सिंह सिरसा, बीबी जागीर कौर, हरमीत सिंह कालका उन्होने गुजारिश की है कि वे खामोशी तोड़कर पंथक मुददों पर खुलकर सामने आएं और सरकार और कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठायें ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल एवं दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने भी खासी नाराजगी जताई है Iजल्द ही देश के कानून मंत्री से समय लेकर इस मसले को उठाया जायेगा ।