पश्चिम दिल्ली के निलोथी गांव स्थित एसएमएस के बायो वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना की मौजूदगी में की गई विभिन्न प्रकार की लगभग 2882.92 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट। दिल्ली एनसीआर के विभिन्न ठिकानों से 65 मामलों के तहत जब्त की गई इस ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1513 करोड़ रूपये है I दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, डिस्पोजल कमेटी के सदस्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट करने की प्रक्रिया शुरु हुई I ड्रग्स की सीलड बोरी /पैकेट को डीजल से संचालित भस्मक में डालकर राख में तब्दील किया जाता है I राख को लैंड फील्ड में डाल दिया जाता है I
भारत सरकार के नशा मुक्त अभियान के तहत जब्त की गई इस ड्रग्स में 2372.8 किलोग्राम गाँजा, 213.69 किलोग्राम हीरोइन/स्मेक,22.378 किलोग्राम क्रूड हीरोइन,4 किलोग्राम केटामाइन,5 किलोग्राम पेसूडोफेड्रीन, 26.161 किलोग्राम चरस,3.4 ग्राम एलएसडी,204 ग्राम कोकिन,32 अद्दिसो केएन टेबलेट्स,39 पेकविल की बोतलें एवं 238.65 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ शामिल हैं I 2015 से 2022 तक दर्ज इन 65 मामलों में 41 क्राइम ब्रांच एवं 24 स्पेशल सेल द्वारा दर्ज किये गये I कुल मिलाकर 154 की धड़-पकड़ की गई I रेविन्यू विभाग (वित्त मंत्रालय ) द्वारा 2015 जारी नोटिफिकेशन GSR38E एवं 28 जनवरी 2016 को एक मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक मामले में दिये गये एक फैसले के तहत दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच एवं स्पेशल सेल द्वारा गठित डिस्पोजल कमेटी के तहत ड्रग्स को नष्ट किया गया I