दंगो के बाद जहाँगीर पुरी पर चला बुलडोजर अब शहर की परिधि से निकलकर दिल्ली के गाँवों तक पहुंच गया है । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के अनुसार दिल्ली के 16 गॉंव ऐसे हैं जिनपर सीधी तलवार लटकी हुई है । इन गाँवो को वन विभाग द्वारा खाली करने का नोटिस जारी किया गया । जिसका सीधा असर 50 लाख की आबादी पर पड़ेगा। ये गाँव महरौली बदरपुर छेत्र के अंतर्गत आते हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष ने किया खुलासा 1994बमें तत्कालीन दिल्ली की सरकार ने एक विशेष गजट नोटिफिकेशन के आधार पर दिल्ली की ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाली 7000 एकड़ जमीन को वन क्षेत्र में तब्दील कर दिया गया । राजोकड़ी से लेकर बदरपुर के बीच के ज्यादातर गाँव बस्तियों एवं रिहायशी कालोनियों में तब्दील हो गए हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ताकीद की है कि वह मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए एक विशेष सत्र बुलायें एवं अध्यदेश पास कर इस बुलडोजर के आतंक से निजात दिलायें ।