पार्टी के सार्वजनिक मंच से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया ऐलान नियमों को ताक पर रख के खोले गये 14 स्थानों पर खोले गए शराब के ठेके म्युनिसिपल कार्पोरेशन द्वारा कल किये जायेंगे सील ।
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार नई शराब नीति के तहत मास्टर प्लान एवं नियमों को ताक पर रखकर दिल्ली की आम आदमी सरकार द्वारा किया गया है विभिन्न इलाकों में 183 शराब के ठेकों का आवंटन । नियमानुसार स्कूल एवं धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में एवं रिहायशी इलाकों में नहीं खोले जा सकते शराब के ठेके । केवल व्यवसायिक इलाकों में ही ठेके खोले जाने का प्रावधान है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से ताकीद की है कि वह तुरंत प्रभाव से नियमों को ताक पर रखकर आवंटित इन ठेकों को बंद करे नहीं तो अवैध रूप से खोले इन ठेके म्युनिसिपल कारपोरेशन की मदद से सील कर दिये जायेंगे।