दिल्ली: सिविल लाइन ज़ोन के वार्ड 7 कादीपुर की पुस्ता रोड के पास बने ढलाव घर का निरीक्षण दौरा कर लगे कूड़े के अंबार को देख, बीजेपी शासित एमसीडी पर जमकर बरसे एमसीडी के नेता विपक्ष अंकुश नारंग । कहा कि जोन के एसएस और कंसेशनरी से बातचीत में साफ़ हुआ कि हालात सिर्फ़ कादीपुर तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे सिविल लाइन ज़ोन और यहां तक कि भाजपा मेयर राजा इक़बाल सिंह के अपने वार्ड में भी यही स्थिति है। जहां पाँच टिंपर गाड़ियां लगनी चाहिए, वहां केवल दो आती हैं और जहां छह की ज़रूरत है, वहां मुश्किल से तीन भेजी जाती हैं।