दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को उनके आवास पर चल रही जनसुनवाई के दौरान एक डॉग लवर ने मारा थप्पड़ एवं बालों को खींचा । जनसुनवाई के दौरान इस शक्स ने मुख्यमंत्री को कुछ कागजात दिए और हमला बोल दिया । मुख्यमंत्री के सिर कंधे एवं हाथ पर चोट आई है । हमला करने वाले शख्स की पहचान राजकोट (गुजरात) के राजेश खीमजी भाई सकरिया के रूप में हुई है । वह 41 साल का है एवं पेशे से रिक्शा चालक है । प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में आवारा कुत्तों के खिलाफ दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज चल रहा था । अभियुक्त फिलहाल हिरासत में है एवं मामले पर तहक़ीक़ात जारी है ।
घरवालों ने उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है । मुख्यमंत्री पर हुए इस हमले को लेकर दिल्ली के राजनीतिक हलकों में खासी हलचल है । मुख्यमंत्री पर हमला यह पहली बार नहीं है । इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुआ था और हमला करने वाला भी रिक्शा चालक था ।