दिल्ली: पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की हुई विदाई दिल्ली को मिले नए पुलिस आयुक्त शशि भूषण कुमार सिंह । किंग्सवे कैम्प पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित पारंपरिक विदाई परेड के साथ दी गई निवर्तमान पुलिस आयुक्त को दी गई विदाई । 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा ने अपने 37 साल के सेवाकाल में तमिलनाडु पुलिस, आईटीबीपी एवं केंद्रीय सहसत्र बलों महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । अगस्त 2022 में उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त का पद संभाला । वह आज याने कि 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत हुए हैं । इनके कार्यकाल में दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाये रखने , साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों पर नियंत्रण एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों के नियंत्रण में नायब उपलब्धियाँ हासिल हुई ।
उनकी जगह आयुक्त का दायित्व संभालने वाले शशि भूषण कुमार सिंह भी 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं वह दिल्ली होम गॉर्ड एंड सिविल डिफेंस के डायरेक्टर जनरल हैं एवं 1 अगस्त 1925 से अपना कार्यभार संभालेंगे । उन्हें दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया ।