बांग्लादेश वायुसेना का प्रशिक्षण विमान के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज(ढाका) के परिसर में दुर्घटना ग्रस्त होने कई मासूम बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं युवा विमान चालक की मृत्यु हो गई और कुछ एक घायल हुए ।प्रशासन द्वारा घटनाक्रम को छिपाये जाने की कोशिश से स्थानीय लोगों में खासा रोष है ।प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से बांग्लादेश मानवाधिकार वॉच ने मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर बांग्लादेश की डॉ मोहम्मद यूनुस सरकार से गुजारिश की है कि
1. दिआबाड़ी त्रासदी की तत्काल और स्वतंत्र जांच की जाए, जिससे इस टालने योग्य हादसे के कारण, उत्तरदायित्व और लापरवाहियों का पता चल सके।
2. मृतकों और घायलों की सार्वजनिक रूप से सत्यापित सूची जारी की जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को अनिश्चितता और झूठ का सामना न करना पड़े।
3. जीवित बचे लोगों और शोकाकुल परिवारों को तुरंत चिकित्सा, आर्थिक और मानसिक सहायता प्रदान की जाए ।
संगठन के महासचिव इंजी.मोहम्मद अली सिद्दीकी का मानना है कि बांग्लादेश ने स्वतंत्रता तानाशाही और भय के आगे झुकने के लिए नहीं पाई थी। वे शांतिपूर्वक, साहसपूर्वक, लोकतंत्र और सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे।