दिल्ली: सिविक सेंटर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होकर नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने किया दलित समाज के संवैधानिक अधिकरों पर हो रहे हमलों को उजागर कहा कि एमसीडी की अनुसूचित जाति का कल्याण तथा उनके कोटे का कार्यान्वयन से जुड़ी तदर्थ समिति में कुल 35 सदस्य होने चाहिए । लेकिन भाजपा ने 14 दलित सदस्यों को दरकिनार कर समिति को सिर्फ 21 सदस्यों के साथ गठन कर दिया। नेता विपक्ष ने भाजपा शासित एमसीडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बार बार इस तरह की हरकतों की पुनः आवृति से यह साबित हो जाता है कि उसकी नीयत दलितों को उनका हक देने की नहीं अपितु छीनने की है।