किंग्जवे केंप पुलिस लाईन में दिया कमांडोज ने ड्यूटी के दौरान आने वाली 18 बाधाओं पर आधारित प्रशिक्षण का लाईव डेमोस्ट्रेशन I मौके पर ड्यूटि को अंजाम देते वक्त आये दिन आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिये आत्मरक्षा तकनीक्स को भी दर्शाया गया I मौका था 1st इंटर बाटालियन प्रतिस्पर्धा के समापन समारोह का ऑर मुख्य अतिथि थे दिल्ली पुलिस आयुक्त श्री संजय अरोड़ा I 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित इस कंपीटीशन में विजेता पुलिस कर्मियों एवं उनके प्रशिक्षकों को पुलिस आयुक्त द्वारा विशेष पुलिस आयुक्त श्री रॉबिन हिब्बु सहित आला अफसरान की मौजूदगी में किया प्रशस्ति पत्र मेडेल एवं ट्राफी से संमानित I
12 दिन आयोजित इस प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम में दिल्ली आर्मड पुलिस की 8 बटालियन के 865 पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों में भाग लिया I इस बार की बेस्ट इंटर बटालियन ट्राफी 8वीं बटालियन को मिली I पुलिस आयुक्त के निर्देश पर दिल्ली आर्मड पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों के लिये आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में खेल कूद के साथ मार्ग में आने वाली चुनौठियों से निपटने एवं सेल्फ डिफेंस तकनीक को भी शामिल किया गया I जिसे वैभव का नाम दिया गया I मौके पर सेल्फ डिफेंस पर आधारित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया I किंग्जवे केंप पुलिस लाईन में रहने वाले पुलिसकर्मी, अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये 1281 पुस्तकों वाले स्टडी सेंटर का उदघाटन किया गया I छात्रो के बैठने की व्यवस्था I