भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी के सार्वजनिक मंच से दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर लगाया कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों के नवनिर्माण एवं जीणोद्धार के नाम पर 1256 करोड़ के घोटाले का आरोप । किराड़ी एवं रघुबीर नगर के अस्पतालों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि 2021 की नवनिर्माण सूची में ये दोनों अस्पताल भी शामिल थे जबकि हकीकत में ये दोनों ही अस्पताल सन 2020 से पहले के बने हुए थे और इनकी बेड केपेसिटी 558 एवं 1500 थी । बाकी के पाँच अस्पतालों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है ।
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी इसे मल्टीस्टोरी घोटाला मानते हैं और उन्होंने इस बाबत अदालत में मामला भी दर्ज किया है एवं माननीय अदालत ने मामले की जाँच एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंपी है । मामले पर तहकीकात जारी है ।
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार आगामी 22 जून को पार्टी की एक टीम उनकी अध्य्क्षता में इन सातों अस्पतालों का मुआयना करेगी और जनता के सामने वास्तविक्ता को लेकर आयेगी ।