भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने किया कोविड संक्रमण के दौर में विषम परिस्थितियों में भी अपने व्यावसायिक छेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिये उद्यमियों को अमर उजाला उदय संमान से संमानित । शिक्षा के छेत्र में यह संमान एक्युरेट इंस्टीट्यूट के सुनील मिश्रा को मिला । अमर उजाला पिछले 5 सालों से शिक्षा, मेडिकल, फैशन,ऊर्जा आदि विभिन्न छेत्रों में मुकाम हासिल करने वाले उद्यमियों को संमानित करता आ रहा है । पिछले 2 साल कोरोना संक्रमण काल में यह कार्यक्रम स्थागित रहा ।
1948 में आगरा से शरू हुआ दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला आज एक विशाल वट के रूप में तब्दील हो गया है । आज 6 राज्यों के 21 स्थानों से प्रकाशित होता है एवं 180 जिलों में इसकी पकड़ है । पत्रकारिता के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय है ।
अपने उदबोधन में नड्डा जी ने संक्रमण के इस दौर में विषम परिस्थितियों में भी मुक़ाम हासिल करने वाले इन उद्यमियों को बधाई देते हुए सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका पर बल दिया । अमर उजाला के प्रबंध निदेशक श्री तनमय माहेश्वरी, सलाहकार संपादक श्री विनोद अग्निहोत्री,बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता एवं बिहार के मंत्री श्री शाह नवाज सहित आमोखास ने समारोह में शिरकत की ।