दिल्ली के शिक्षा मॉड्यूल को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर कसा तंज कहा दिल्ली के निर्धारित बजट का मात्र 40 फीसदी हिस्सा शिक्षा से संबंधित कार्यों पर खर्च हो रहा है I नतीजन दिल्ली की शिक्षण व्यवस्था चरमराई हुई है I सरकार का 500 नये स्कूल खोले जाने का लक्ष्य था लेकिन एक भी नया स्कूल नहीं खुला उल्टा 16 स्कूल बंद हो गए I दिल्ली में कुल मिलकर 1030 सरकारी स्कूल हैं जिनमे से मात्र 30 फीसदी स्कूलों में विज्ञान की शिक्षा की व्यवस्था है I लगभग 755 स्कूल ऐसे हैं जहाँ पर प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं I उसी प्रकार 416 स्कूलों में उप प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं ऑर यदि इनमे पढ़ाने वाले शिक्षकों की बात की जाये तो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 16834 शिक्षकों के पद रिक्त हैं I इतना ही नहीं बोर्ड में अच्छा रिजल्ट दिखाने के लिए नवीं कक्षा में ही औसतन बच्चों को फेल कर दिया जाता है I उन्हे आगे बढ्ने ही नहीं दिया जाता I
प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के न्योते पर दौरे पर आए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से ताकीद की है कि वो असलियत को जान ले I