दिल्ली सरकार ने फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वास के लिये किया फील्ड टास्क फोर्स का गठन। यह टास्क फोर्स फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों की पहचान कर शैक्षिक, वित्तीय एवं अभिभावक सहायता पर ध्यान केंद्रित करेगी । इन बच्चों के लिए 10 करोड़ की लागत से आवासीय स्कूल के निर्माण भी सरकार की योजना में शामिल है।
दिल्ली बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडु का मानना है कि फुटपाथ पर रहकर भीख मांगने एवं समान बेचने वाले बच्चे जो रेडलाइट पर अपना दिन बिताने को मजबूर हैं के शोषण का खतरा बना रहता है । दिल्ली डायलॉग एवं डेवलोपमेन्ट कमीशन के सहयोग से दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा सलाम बालक ट्रस्ट एवं यूथ रीच के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से इस टास्क फोर्स का गठन किया गया है । एक हेल्प लाइन नंबर 9311551393 जारी किया है । जो कि 24x7 सेवा में रहेगा ।