भ्रष्टाचार से लड़ते हुए राजनीति में आकर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले :जे पी नड्डा
दिल्ली: उत्तम नगर एवं शकूरबस्ती विधानसभाओं में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सबसे बड़ी बिडंबना और दुख इस बात का है कि जो भ्रष्टाचार से लड़ते हुए राजनीति में आया था उसी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले । वक्फ बोर्ड में भी 100 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया ।
उत्तम नगर सभा में पार्टी प्रत्याशी श्री पवन शर्मा के समर्थन मे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, पश्चिम दिल्ली सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत आदि ने उदघोष किया कि भाजपा लायें दिल्ली सरकार से भ्रष्टाचार मिटाएं। पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी वालों ने भ्रष्टाचार किया और जिस तरीके से दिल्ली को तकलीफ में डाला, इस बात को कहा जा सकता है कि आप-दा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सबसे बड़ी बिडंबना और दुख इस बात का है कि जो भ्रष्टाचार से लड़ते हुए राजनीति में आया था उसी ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।
इस आप-दा सरकार ने शिक्षा की बात की लेकिन शिक्षा छोड़कर शराब में लग गए और शराब घोटाले में भी छोटा नहीं बल्कि 2800 करोड़ रुपये का घोटाला किया। उसी तरीके से पानी देने की बात कही गई लेकिन आज दिल्ली भर में या तो पानी नहीं आता और आता भी है तो गंदा पानी आता है। 28000 करोड़ रुपये का घोटाला किया और ऑडिट भी नहीं कराया। चोरी तो की साथ में सीना जोरी भी की। दिल्लीवालों को टैंकर माफियाओं के सहारे छोड़ दिया। हेल्थ के नाम पर मोहल्ला क्लीनिक की बड़ी बड़ी बातें कही लेकिन देश का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते कह रहा हूं कि मोहल्ला क्लीनिक में 65000 करोड़ रुपये का फर्जी टेस्ट का घोटाला कर डाला। गरीब आदमियों के पेट पर लात मारने और उनके हक को छीनने का प्रयास किया। दवाई का 300 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया। नकली दवाई गरीबों को खिलाई इसलिए दिल्ली में आपदा आई।
स्कूल और क्लासरुम की बात करने वाली आप-दा सरकार ने 1300 करोड़ रुपये का क्लासरुम का घोटाला कर दिया। यह दुनिया में शिक्षा व्यवस्था की ढोल पीटते हैं लेकिन इसका आधार भी सिर्फ घोटाला है। पैनिक बटन की बात करने वाली आप-दा सरकार ने 500 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया। राशन कार्ड में 5400 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया और बस की खरीदी में 4500 करोड़ रुपये का घोटाला कर डाला। हर जगह सिर्फ घोटाला ही घोटाला कर डाला।कहा गया था कि हर जगह सीसीटीवी लगाऊंगा लेकिन सीसीटीवी में भी 571 करोड़ रुपये का घोटाला कर डाला। वक्फ बोर्ड को भी नहीं छोड़ा। मुस्लिम भाईयों का चहेता बनने वाले ने वक्फ बोर्ड में भी 100 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया। ना कोई महिलाएं, बुजुर्ग और ना ही युवा किसी को नहीं छोड़ा हर किसी के साथ धोखा देने और नुकसान पहुंचाने का काम आम आदमी पार्टी ने किया है।
08:28 pm 23/01/2025