दिल्ली: धर्मा प्रोडक्शन की रोमांच एवं थ्रिल युक्त फिल्मी ड्रामा फिल्म जिगरा आगामी 11 अक्टूबर को देश भर के सिनेमा घरों में देने जा रही है दस्तक । रोमांटिक चुलबुली अदाकारा आलिया भट का अंदाज़ इस फिल्म में कुछ हटकर होगा । फ़िल्म की कहानी एक बहन जिसका नाम सत्या के इर्दगिर्द घूमती है जिसका भाई अंकुर दूर विदेश में बंद यातनायें झेल रहा होता है । अपने भाई को हाई टेक सिक्युरिटी युक्त जेल से बाहर निकालने में एक्शन मोड में नजर आयेंगी सत्या का किरदार निभा रही आलिया भट ।
दिल्ली के इंपीरियल होटल में मीडिया से रुबरू होकर फ़िल्म के डायरेक्टर वासन बाला , आलिया भट एवं सत्या के भाई का किरदार निभा रहे वेदांग रैना ने शूटिंग के दौरान के अनुभवों को साँझा किया । वह फ़िल्म के टाइटल साँग को लाँच करने के लिए दिल्ली आये हुए थे । जहाँ आलिया भट ने बताया कि बास्केट बाल के छोटे से सीन को फिल्माने के लिए उन्हें 6 महीने बास्केट बॉल खेलने का अभ्यास करना पड़ा । वहीं सिनेमा के क्रिटिक्स स्वयं फिल्म के डायरेक्टर वासन बाला ने माना है कि इस फ़िल्म को यश जौहर की 1993 में बनी फिल्म गुमराह से प्रेरित है जिसमे संजय दत्त एवं श्रीदेवी ने अभिनय किया है । कहानी के कॉन्सेप्ट मिलते जुलते हैं ।
क्या सत्या अपने भाई को जेल से बाहर निकाल पायेगी या नहीं यह तो सिनेमा घर में फिल्म देखकर ही पता चलेगा । पर यकीन मानिये फ़िल्म देखने में मजा ज़रूर आयेगा ।