आज ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन के तरफ़ से एमसीडी स्कूल नेहरू नगर में बच्चों को बैग वितरित किया गया ।
बैग वितरण समारोह का आयोजन निगम पार्षद अर्जुन सिंह मारवाह ने किया । मौके पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा जो कि ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन के सरपरस्त भी हैं, ने कहा कि बच्चों को मेहनत से पढ़ायी करनी चाहिए और समाज में अपनी जगह ख़ुद बनानी चाहिए , संसार में जो मेहनत करता है वो आगे जाता है ,नरेंद्र मोदी जी भी छोटे से परिवार निकले और देश के प्रधानमंत्री बने साथ ही तरविंदर सिंह मारवाह जने भी कहा कि देश की उन्नति के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करना है बच्चों को पढ़ायी करनी है । एमसीडी स्कूल की छत ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन के तरफ़ से 15 लाख में डली है अगर भविष्य में कोई आवश्यकता पड़ती है तो और भी सहायता की जाएगी और साथ ही अजयवीर सिंह लालपुरा जी ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया और पढ़ने के लिए प्रेरित किया । समारोह में पूर्व विधायक और भाजपा दिल्ली प्रदेश सिख सेल के प्रभारी श्री तरविंदर सिंह मारवाह जी , अजयवीर सिंह लालपुरा प्रेसिडेंट रोपड़ बीजेपी पंजाब,लाजपत नगर वार्ड 144 से निगम पार्षद श्री अर्जुन सिंह मारवाह जी , गिक्किंदर सिंह वाईस प्रेसिडेंट ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन, परविंदर सिंह दिल्ली प्रेसिडेंट ग्लोबल पंजाबी एसोसिएशन ,रूबी बिंद्रा , वरुण गुलाटी जी और अन्य गडमान्य लोग उपस्थित रहे ।