दिल्ली: पुलिस आयुक्त पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत थाना साइबर क्राइम द्वारा गठित एक टीम ने इंटरनेशनल सिंडिकेट के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर इन्वेस्टमेंट एवं हाई रिटर्न के नाम 12.5 लाख की ठगी की गुत्थी सुलझाई।
आरंभिक जांच से पता चला है कि गिरोह के सदस्य इनोसेंट निवेशकों को झांसे में फसाकर ऐंठा हुआ पैसा हवाला कारोबारियों की मदद से क्रिप्टो करेंसी में तब्दील कर देते थे । उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन एवं एक पासपोर्ट बरामद हुआ । फिलहाल अभियुक्त हवालात में हैं एवं मामले पर तहकीकात जारी है ।
दिल्ली में ही नहीं देश भर में साइबर ठगी के मामले बढ़े हैं । एक अन्य मामले में पुलिस आयुक्त शाहदरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गठित साइबर क्राइम टीम ने छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिले में दबिश कर 4 अभियुक्तों को धर दबोचा । ये लोग टेलीग्राम ग्रुप में शेयर मार्केट से हेवी रिटर्न का झांसा देकर निवेशकों से 25 लाख से अधिक रूपये की ठगी कर चुके हैं।