शिरोमणि अकाली दल पंजाब से बाहर रहने वाले सिखों की आवाज बनेगा
शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने यूपी के आगरा पहुंचकर सिख संगतों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका आगरा आने का मुख्य उद्देश्य यहां के सिख समुदाय को श्री अकाल तख्त साहिब से जोड़ना है।

दूसरी बात अक्सर ऐसा होता है कि जहां कोई पार्टी अल्पमत में होती है, वहां सरकार को लेकर उनके मन में एक डर होता है, हम लोगों के मन से वो डर निकालना चाहते हैं।
पूरे उत्तर प्रदेश में जहां भी सिखों की बड़ी आबादी है. वहां शिरोमणि अकाली दल की इकाइयां स्थापित की जानी चाहिए ताकि जो राजनीतिक दल सिखों के हितों की अनदेखी करते हैं या उन्हें उनके बनते हक नहीं देती अकाली दल उनकी आवाज बनेगा। जो लोग पंजाब के बाहर सरकारों और सिखों को राजनीतिक रूप से कमजोर मानते हैं, अकाली दल देश के हर हिस्से में सिखों को एकजुट करेगा और उन्हें राजनीतिक रूप से मजबूत बनाएगा। शिरोमणि अकाली दल हर तरह से देश के हर हिस्से में रहने वाली गुरु नानक की सिख संगत के साथ खड़ा है।
07:46 pm 15/11/2023