दिल्ली में प्रदूषण का स्तर pm2 एवं pm10 पहुचने के मद्देनजर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सार्वजानिक मंच से अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने खींचा दिल्ली के प्रदूषण स्तर का खाका साथ ही की केंद्र सरकार से इस बाबत श्वेत पत्र जारी करने की मांग।
अपनी पार्टी की शैडो कैबिनेट कमेटी के सुझावों को साँझा करते हुये उन्होने बताया कि दिल्ली के प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिये जरूरी है सुचारू एवं सतत सार्वजानिक यातायात व्यवस्था जिसके लिये दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार सिरे से असफल रही है। 20 मिलियन दिल्ली वासियों के लिये कम से कमू 20000 बसों का चलाया जाना जरूरी है। नतीजन दिल्ली वालो को आवा जावी के लिये निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है।
दिल्ली का सीवरेज एवं वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम चरमरा गया है। बीच में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट एवं खराब स्मोक टावर बहुत हद तक प्रदूषण के लिये जिम्मेदार हैं। कहीं न कहीं अब सरकारों के लिए ज़रूरी हो गया है ब्लेम गेमिंग से बाहर निकलकर ठोस नीति के साथ प्रदूषण पर नियंत्रण पाना।