हाल ही में दिल्ली में होने वाली G20 बैठक का स्वागत करते हुये दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस शासन काल में दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हारुन यूसुफ ने पार्टी के सार्वजानिक मंच से दिल्ली एवं केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि G20 बैठक के मद्देनजर नोटिफाइड एरिया से अलहदा अन्य इलाकों में तहबाजारी एवं पटरी मार्किट को लगने दें। सुनने में आय़ा है कि आगामी 5 तरीख से लेकर 10 सितंबर तक दिल्ली में पटरी मार्किट प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही जन्माष्टमी के त्यौहार के लिये मन्दिरों के आसपास सफाई के माकूल इनतेजामात किये जायें।
एक और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके राजकुमार चौहान का मानना है कि G20 बैठक के दौरान दिल्ली के स्कूल कालिज बंद रहने से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान होगा। इस दौरान ऑनलाईन शिक्षा व्यवस्था की मांग की है साथ ही एनएमडीसी एरिया में फव्वारों को शिव लिंग का रूप देने पर आपत्ति जताते हुये उन्हें हटाकर फव्वारों को दूसरे रूप में तब्दील करने की गुजारिश की है ।
पूर्व विधायक एवं पूर्व मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार शर्मा ने इस दौरान कामगारों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है ।