आगामी 16 मार्च से लेकर 25 मार्च तक दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी छेड़ेगी दिल्ली की आम आदमी सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन । पहले बस घोटाला फिर पानी और अब शराब घोटाला । घोटाले में है सरकार या फिर सरकार में है घोटाला । इन्हीं घोटालों के चलते दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं मंत्री सत्येंद्र जैन जेल के अंदर हैं। ईडी की रडार पर और कौन कौन हैं ? अगला नंबर किसका होगा ? यह समय के गर्भ में छिपा है । फिलहाल जवाब तलब का सिलसिला जारी है ।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महासचिव कुलदीप सिंह चहर एवं नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधान सभा रामवीर सिंह विदुडी के अनुसार इस व्यापक आंदोलन में व्यक्तिगत संपर्क,दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्रियों के घरों एवं विधानसभा का घेराव एवं पुतला दहन एवं जंतर मंतर पर विशाल रैली शामिल है। संपर्क अभियान के तहत घर घर,मेट्रो स्टेशन के बाहर एवं बाजारों में पंपलेट वितरित किये जायेंगे।