दिल्ली के नेहरू नगर स्थित सनातन वेद गुरुकुलम में विश्व हिंदू परिषद ने किया सामूहिक रुद्र महाअभिषेक का आयोजन । साथ ही राजौरी गार्डन स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिक उत्सव में श्री हनुमान संस्कृत महाविद्यालय द्वारा किया गया विद्वानों को संस्कृत सेवा संमान से संमानित ।
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना के अनुसार परिषद वेद एवं संस्कृत के प्रचार एवं प्रसार के लिऐ कटिबद्ध है । इस कड़ी में श्री हनुमान संस्कृत महाविद्यालय द्वारा हर साल संस्कृत भाषा के प्रचार एवं प्रसार के छेत्र में उत्कृष्ट भुमिका के लिऐ विद्वानों को संमानित किया जाता है ।
विश्व हिंदू परिषद के छेत्रिय संगठन मंत्री मुकेश विनायक खांडेकर एवं वनवासी संरक्षण फाउंडेशन के संरक्षक वीरेंद्र सहित परिषद के पदाधिकारियों सहित अमोखास ने समारोह में शिरकत की ।