उत्तरी दिल्ली के काचा बाग में हुई 32 लाख की लूट में शामिल पांच अभियुक्तों में से एक अभियुक्त अनुज हीरा सी आई एस एफ मे कांस्टेबल है एवं असम का रहने वाला है। आरंभिक जांच से पता चला है कि वारदाते को अंजाम देने के लिऐ इसी ने अन्य चारों अभियुक्तों के लिऐ पुलिस की वर्दी का इंतेजाम किया था । अन्य चार अभियुक्तों में सागर उर्फ शक्ति एवं मंजीत जीरो पुश्ता शास्त्री पार्क , तुषार सुभाष विहार भजनपुरा एवं सुनिल कुमार सरकार न्यू ब्लॉक हस्तीनापुर मेरठ का रहने वाला है।
इन पर आरोप है कि इन्होंने गये सप्ताह नकली पुलिसवाले बनकर काचा बाग की एक व्यापारिक फर्म पीडी गुप्ता & सनस जो कि माला में लगने वाली नकदी के कारोबार से जुड़े हुऐ हैं,को धमकाकर 20 रूपये की 32 हजार की नकदी लूट ली । फिलहाल अभियुक्त हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीकात जारी है ।