36 बिरादियों के 2000 परिवारों से मुट्ठी भर चावल एकत्रित कर विश्व हिंदू ने परिषद ने किया दिल्ली की नंद नगरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क में सामूहिक महालक्ष्मी समरसता महायज्ञ एवं सह भोज का आयोजन । यज्ञ का संचालन आचार्य चंद्र भान ने किया। यह वही आचार्य हैं जिन्होंने रामजन्म भूमि का पूजन कराया गया ।
यज्ञ समारोह में विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, भंते राहुल जी,गोपी शाह जी महाराज,उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह एवं बजरंग दल के दिल्ली प्रांत संयोजक भारत बत्रा सहित समाज के विभिन्न घटकों के प्रतिनिधियों ने यज्ञ समारोह में शिरकत की ।
दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष के अनुसार प्रभु राम जी कृपा से धारा 370 खत्म हुई जम्मू कश्मीर के हालात भी धीरे धीरे सुधारने लगे हैं एवं उम्मीद है कि अगली मकर संक्रांति में हम सभी राम लला के दरबार में प्रसाद गृहण करेंगे। कुल मिलाकर समरसता से समाज को मजबूती मिलती है ।