मध्य दिल्ली के किशनगंज इलाके से घर के बाहर से लापता हुऐ तीन बच्चों को गुलाबी बाग थाने द्वारा गठित एक पुलिस टीम ने मुशक्कत के बाद खोज निकाला एवं माता-पिता को सौंपा । तीनों बच्चों की उमर 4 से 7 साल है । तीनों ही बच्चे अपने घरों के बाहर खेल रहे थे उन्हें किडनेप कर लिया गया । ये बच्चे सलाम बाल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिले थे। इन्हें होली क्रॉस चिल्ड्रन होम से बरामद किया गया।
बच्चे स्वस्थ हैं । माता-पिता को सौंपने से पहले उनका अरुणा असफ अली हस्पताल में मेडिकल चैकअप हुआ ।