विश्व हिंदू परिषद प्रन्यासी एवं प्रबंध मंडल की त्रिदिवसीय बैठक आज मजहबी कट्टरता को परास्त करने के संकल्प के साथ संपन्न हुई । विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने मजहबी कट्टरता के दुष्परिणामों से निपटने के लिऐ वैश्विक स्तर पर समग्र नीति बनाये जाने पर बल दिया ।
मजहबी कट्टरता की चुनौती से निपटने के लिऐ बौद्धिक,धार्मिक एवं राजनीतिक स्तर पर मुकाबला जरुरी । छल कपट या किसी भी प्रकार का दबाव बनाकर अवैध रूप से धर्मांतरण जिसमे लव जेहाद भी शामिल है से निपटने के लिऐ मजबूत समाज की परिकल्पना के लिऐ व्यापक स्तर पर बाल संस्कार जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के साथ अब कहीं न कहीं केंद्रसरकार के लिऐ अब जरूर हो गया है सख्त न्यायिक प्रणाली का निर्माण । 2024 में परिषद को 60 साल पूरे हो जायेंगे।