बाल बलिदान दिवस का नाम साहिबजादे शहीदी दिवस नहीं रखे जाने के कारण सिख पंथ के नेताओं में खासी नाराजगी है I पंथक के नेताओं की बाल बलिदान दिवस का नाम साहिबजादे शहीदी दिवस रखे जाने की मांग को सरकार द्वारा नजअंदाज कर दिया गया शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना के अनुसार दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के चंद पदाधिकारियों एवं प्रबंधन के आधीन चल रहे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों एवं स्टाफ ही दिखाई दिया I दिल्ली के सिख समाज कार्यक्रम से अलग ही रहा I
उन्हे चिंता है कि समारोह में साहिबजादों के बलिदान जिकर तो किया गया लेकिन बलिदान दिवस पर उनके बलिदान के नाम पर समारोह ना रखे जाने से एक दिन यह वीर बाल दिवस होगा I दो साहिबजादों के बलिदान की दास्ताँ दास्ताँ बनकर रह जायेगी I