भाजपा की नीतियों से खफा पंथक के कद्दावर नेता कुलदीप सिंह भोगल फिर से शामिल हुये शिरोमणी अकाली दल में l नाराजगी का कारण बीजेपी धीरे-धीरे सिखों के हितों को नजरअंदाज करने लगी है l उन्होंने एक साल पहले अकाली दल को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी l
शिरोमणी अकाली दल के प्रदेश अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने भी सिख सियासत को छोड़ बीजेपी में शामिल हुये सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के सार्वजनिक तौर पर दिये गये बयान यदि सिख निगम चुनावों में बीजेपी को वोट नहीं डालेगा उसका खून सफेद है कि कड़ी आलोचना की है ।
दोनो ही नेताओं का कहना है कि जो पार्टी बंदी सिखों के हितों की बात करेगी वे आगामी निगम चुनावों में उसे ही समर्थन देंगे । आज 36 बंदी सिख देश की विभन्न जेलों में बंद हैं।