दिल्ली के लाल किले से अपने उदबोधन में प्रधान-मंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने सैनिकों की वीरता को याद करते हुए एवं सरकार की उपलब्धियाँ गिनवाते हुऐ मौजूदा चुनौतियों से निपटने में आत्मनिर्भर भारत को मूल मंत्र बताया ।
वह 74 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लालकिले में आयेजित ध्वजारोहण समारोह में तिरंगा फेहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे थे । बाटला हाउस एनकाउंटर में फर्ज को अंजाम देते हुए शहीद हुए इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा एवं स्पेशल पुलिस आयुक्त राजेश खुराना सहित दिल्ली पुलिस के 35 पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को पुलिस मेडल से संमानित किया गया ।
देश भर में मनाई जा रही है देश की आजादी की 74 वीं वर्षगाँथ धूम-धाम से । सियसतदानों ने लाल किले पर तो आम नागरिकों ने कोरोना वायरस संक्रमण के मध्यनजर दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए धर पर ही टेलीविजन में प्रोग्राम देखकर और बच्चों एवं युवाओं ने छत पर पतंग उड़ाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस .....