
दिल्ली: यमुना की सफाई पर पूर्व सरकार पर तंज कसते हुए बोली मुख्यमंत्री सुश्री रेखा गुप्ता कहा कि यमुना साफ ही कब थी जो मैली हो गई । हमें 11 साल दो हम साफ करके दिखायेंगे । अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार दिल्ली का अपना पब्लिक अकाउंट बनाया गया है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ MoU साइन कर उन्हें आधिकारिक बैंकिंग एजेंट बनाया गया है।अब कम ब्याज दर पर विकास कार्यों के लिए ऋण उपलब्ध हो सकेगा। अब दिल्ली में कोई भी काम बजट की कमी के कारण न अटकेगा, न लटकेगा, न भटकेगा। 15000 करोड़ रुपये इस अकाउंट में आ चुके हैं जिससे पूँजीगत खर्चों की व्यवस्था होगी ।
यदि बात स्वास्थ्य सुविधाओं की की जाए तो आयुष्मान योजना के अंतर्गत 11 महीने में 4 लाख से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है । इसी प्रकार वय वंदन योजना के तहत 2 लाख से ज्यादा बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इन दोनों ही योजना के तहत 19 हजार से ज्यादा लोगों ने इलाज पाया है और 32 करोड़ से ज्यादा क्लेम अभी तक दिए जा चुके हैं।11 महीनों में 238 आरोग्य मंदिर खोले गए हैं। 100 और आरोग्य मंदिर तैयार हैं। इसे 1100 तक लेकर जाने का प्लान है। दिल्ली में ऑर्गन डोनेशन के लिए कोई भी व्यवस्थित प्लेटफॉर्म नहीं था। आज ऑर्गन डोनेशन के लिए स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइज़ेशन (SOTTO) बनने जिसके से ऑर्गन डोनेशन को व्यवस्थित किया जा रहा हैं ।
स्कूल एजुकेशन एक्ट 2025 के लागू होने से स्कूल का प्रबंधन अपनी मर्जी से मनमानी फीस नहीं बढ़ा सकता । उनकी सरकार ने सीएम श्री स्कूलों की शुरुवात की है । सरोजनी नगर में पहला स्कूल है जिसमे रोबोटिक लैब और एआई जैसी सुविधाएं हैं । 10 थेरप्यूटिक सेंटर खोले गए हैं जिनमे 13000 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे है । नर्सिंग आप्रेंटिसों का स्टाइपेंड 500 से 13000 कर दिया गया है । पिछली सरकार की देनदारियाँ जो अब उनकी लाइबिलिटीज़ बन गई हैं उनका हवाल देते हुए उन्होंने बताया कि डीएमआरसी का 978 करोड़, पेरीफ़िलर के लिए 3500 करोड़ एवं आरआरटीएस के 250 करोड़ ऐसी देनदारियां हैं जिनको उनकी सरकार को चुकाना है ।