
दिल्ली: शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी बरपा हंगामा । सदन की कार्यवाही रही ठप्प । गुरु महाराज की अवमानना के मामले में आज भी पक्ष विपक्ष में रही तना -तनी । मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने विवादित वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा एवं 14 दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है। मामले को विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी को सौंप दिया गया है । विधान सभा कल सुबह ग्यारह बजे तक के लिए मुल्तवी हो गई है । विधानसभा सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है । नेता प्रतिपक्ष आतिशी आज भी सदन में नहीं दिखाई दी । भाजपा विधायकों की दलील है कि AAP का फंडा क्लियर है पहले गुरुओं का अपमान करो और फिर माफ़ी मांगने की बजाय भाग खड़े हो जाओ।
उधर आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है कि वो पूरे प्रकरण की raw वीडियो के लिए विधान सभा अध्यक्ष से मिलने के लिए गए थे लेकिन उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया । सरकार दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण, ठंड से हुई 50 से ज़्यादा मौतों और घरों में हो रहे गंदे पानी की सप्लाई पर बात करना नहीं चाहती है इसीलिए बीजेपी के विधायक विधानसभा में हंगामा कर रहे हैं। हमने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर हुए कार्यक्रमों को Tax फ्री करने की मांग की तो भाजपा ने झूठी वीडियो चलाकर गुरु साहिब का अपमान किया।