हिपहॉप आधी की तमिल फिल्म की कदैसी उलगा पोर की हिंदी वर्जन लास्ट वर्ल्ड वार होगी 4 अक्टूबर को सिनेमा घरों मेंहोगी रिलीज। बतौर प्रोड्यूसर एक्टर डायरेक्टर यह आधी की पहली फिल्म है । इससे पहले वह सात फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है । यह उनकी आठवीं फिल्म है।
दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में पत्रकारों से रूबरू होकर हिपहॉप आधी एवं उनके साथी कलाकार नटराजन सुब्रमणियम एवं अनाघा ने अपने अनुभवों को सांझा किया । फिल्मी की कहानी भारत में युद्ध के इर्दगिर्द घूमती । पड़ोसी देश के साथ गठबंधन से इंकार कर देने से शुरू होता है उठा पटक का दौर।
हिपहॉप आधी ने कई तमिल, तेलगु एवं मलयाली फिल्मों में म्यूजिक दिया है । उम्मीद की जा रही है कि फिल्म के ऐक्शन-थ्रिल हिस्से दर्शकों के लिए मनोरंजक साबित होंगे ।