चल मन वृंदावन काफी टेबल बुक लॉन्च
.jpg)
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन द्वारा समर्थित "चल मन वृंदावन" कॉफी टेबल बुक का विमोचन। केंद्रीय मंत्री ने 'चल मन वृन्दावन' को मथुरा के विश-नगर वृन्दावन की शानदार विरासत की एक खिड़की बताते हुये कहा कि यह पुस्तक वर्तमान पहचान को आकार देने वाले क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्तियों और घटनाओं के साथ जश्न मनाती है। संस्करण का उद्देश्य समृद्ध विरासत को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने है । 'चल मन वृन्दावन' में ब्रज की झलक है और इस कॉफी टेबल बुक में ब्रज के विभिन्न सांस्कृतिक आयामों को प्रस्तुत किया गया है।
बालीवुड की ड्रीम गर्ल के रूप में दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली अदाकारा हेमा मालिनी, इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य, लेखक और 'चल मन वृन्दावन' के संपादक डॉ. अशोक बंसल और बिमटेक के निदेशक और 'चल मन वृन्दावन' के प्रकाशक डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी , शत्रुघ्न सिन्हा, जितेंद्र, जैकी श्रॉफ, शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी ,गदर के निर्देशक अनिल शर्मा, रंजीत, ईशा देओल, अहाना रहेजा एवं बागवान की निर्मात्री रेनू चोपड़ा सहित जानी - मानी शख्सियत विमोचन समारोह का हिस्सा बनीं।
अंत में केंद्रीय मंत्री ने हेमा मालिनी, श्रीकांत माधव वैद्य एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों का इस प्रतिष्ठित पुस्तक के लिए आभार प्रकट करते हुये कहा कि इंडियन ऑयल हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित कर रहा है और इसने इस पुस्तक को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
01:03 pm 16/09/2023