मार्च 2025 में भाजपा 200 यूनिट बिजली छूट का लाभ मध्यम वर्ग तक लेकर जायेगी भाजपा: वीरेन्द्र सचदेवा
दिल्ली: दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल सरकार के शासन में मिल रहे महंगे बिजली बिलों से त्रस्त है और जानती है की केजरीवाल सरकार के राज में सरकार एवं निजी कम्पनियों की संयुक्त पावर डिस्कॉमों ने किस तरह उन्हें पी.पी.ए.सी. एवं अन्य सरचार्जों के नाम पर लूटा है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहना है कि दिल्ली वाले नामांकित मुख्य मंत्री सुश्री आतिशी को बिजली छूट को लेकर डराते देख स्तब्ध हैं और उनसे जानना चाहती है की एक तरफ वह छोटे से वर्ग को बिजली छूट की बात करती हैं और दूसरी ओर सरचार्जों के नाम पर लूट क्यों मचाये हुऐ है ? केजरीवाल - सुश्री आतिशी सरकार बौखला चुकी है, हिम्मत है तो दिल्ली की जनता को डराने गुमराह करने की जगह बिजली बिलों में पी.पी.ए.सी. एवं अन्य सरचार्ज की लूट को रोके।
निम्न मध्य वर्ग ही झुग्गी बस्तियों में रहने वाले हों, मध्यम वर्ग के हो या व्यापारिक उपभोक्ता हों दिल्ली में सभी सरकार एवं बिजली कम्पनियों के संयुक्त पावर डिस्कॉमों की लूट से परेशान हैं। 2023 की पूरी गर्मी दिल्ली वालों ने अपने घरों के बेसिक खर्च रोक कर भारी भारी बिजली बिल भरे हैं जिनमें उन्होंने बिजली यूनिट चार्ज से ज्यादा सरचार्ज भरा है।
दिल्ली की जनता आश्वस्त रहे, फरवरी में भाजपा की सरकार दिल्ली में आयेगी तो बिजली सरचार्ज के नाम पर केजरीवाल सरकार एवं निजी कम्पनियों की संयुक्त पावर डिस्कॉम की मिली जुली लूट की जांच करवा कर यथा सम्भव रिफंड करायेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है की आज बिजली बिल छूट समाज के एक वर्ग के उपभोक्ताओं तक सीमित मार्च 2025 में भाजपा 200 यूनिट बिजली छूट का लाभ मध्यम वर्ग तक लेकर जायेगी और व्यपारिक प्रतिष्ठानों की बिजली बिल घटाने पर काम करेगी।
07:46 pm 20/09/2024