पूर्वी दिल्ली के गुरुवायुरप्पन मंदिर में आयोजित द्वी दिवसीय बैठक में विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के कार्यकर्ताओं ने लिया लिया सर्व संमति से लिया अहम फैसला दिल्ली के हर घर में होगा 2024 तक एक बजरंगबली I विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने किया आवाहन आगामी जन्माष्टमी तक हर घर में होगा विश्व हिंदू परिषद का एक कार्यकर्ता I हर छेत्र में होगी एक महा चालीसा । वह बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे I
परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने भी की पुष्टि अगले डेढ़ वर्ष में यानी 2024 की जन्माष्टमी तक अवश्य बना लेंगे दिल्ली के हर घर में एक बजरंगी I मकर सक्रांति और राम उत्सव के कार्यक्रम इस वर्ष इतने मनाये जायें कि आने वाले हिंदू नव वर्ष से पूरी दिल्ली राम जी का नाम की गूंज के साथ भगवामय बन जाए । स्त्री शक्ति को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएं, जगह-जगह बल उपासना केंद्र साथ ही दुर्गा वाहिनी प्रत्येक मोहल्ले में लगाये आत्मरक्षा शिविर ताकि लव जिहाद और अन्य अत्यायी उनपर कुदृष्टि डालने की हिम्मत न करे
परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मुकेश खांडेकर जी ने और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्री भारत भूषण प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता, सह मंत्री नंदकिशोर शर्मा, अशोक गुप्ता एवं प्रांत कोषाध्यक्ष सुनील सूरी, प्रांत उपाध्यक्ष सेठ रामनिवास सहित जिला स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक में शिरकत की I