सेक्स रेकट नस्तेनाबूत कर किया 10 नेपाली 3 नाबालिग सहित 23 लड़कियों को रेस्क्यू
दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली पुलिस की श्रद्धानंद मार्ग एवं हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी एवं पहाड़गंज पुलिस थाने द्वारा गठित टीमों ने संयुक्त अभियान के तहत किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश । मानव तस्करी में लिप्त 7 आरोपियों को लिया गिरफ्त में । पश्चिम बंगाल, नेपाल एवं अन्य राज्यों से लाई गई लड़कियों को पहाड़गंज के ठिकाने लाकर अलग अलग होटलों में की जाती थी सेक्स के लिये लड़कियों की सप्लाई ।
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार 10 नेपाली और 3 नाबालिग सहित कुल 23 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है ।
अभियुक्तों से 3 मोबाइल फ़ोन एवं 2 स्कूटियाँ बरामद हुई । अभियुक्त फ़िलहाल हिरासत में हैं एवं मामले पर तहक़ीक़ात जारी है ।
09:57 pm 24/03/2025