दिल्ली : आठवीं विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जनप्रतिनिधि के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को और सदन की गरिमा बनाये रखें । वह नव निर्वाचित विधायकों के लिए द्वि दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में सदन की कार्यवाही को लेकर विधायकों मार्गदर्शन कर रहे थे । विधान सभा के नियम-प्रक्रिया की सदस्यों को जितनी अधिक जानकारी होगी, विधान सभा का उतना ही श्रेष्ठ उपयोग हो पाएगा। सदस्य प्रश्नकाल सहित अन्य प्रक्रियागत साधनों द्वारा सदन में व्यापक दृष्टिकोण के साथ बेहतर तरीके से अपनी बात रख पाएंगे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार हमारा एक ही लक्ष्य है दिल्ली की प्रगति, समृद्धि और विकास । इस सदन का उपयोग करते हुए हम पक्ष- विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे । सभी का सहयोग लेते हुए सकारात्मक माहौल में चर्चा करेंगे और दिल्ली का विकास और प्रगति सुनिश्चित करेंगे । नेता प्रतिपक्ष आतिशी सिंह ने सभी विधायकों से उम्मीद जताई है कि वे सदन में दिल्लीवालों की उम्मीदों पर खरा उतर कर अपनी ।उन्होंने कहा। कि हमें सदन में इस जिम्मेदारी के साथ बैठना चाहिए कि जो हम जनता की बात रखते हैं, उसे लोग आज ही नहीं, बल्कि सैकड़ो साल तक पढ़ेंगे और देखेंगे। अंग्रेजों ने हमें वोट का अधिकार तो दिया, लेकिन निर्णय लेने का नहीं दिया था। इसके लिए देश के लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी, तब जाकर हमें आजादी मिली। बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के संविधान से मिली निर्णय लेने की ताकत के साथ हम सभी दिल्ली के लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और लोग बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से हमारी ओर देख रहे हैं।
दिल्ली की जनता ने 70 लोगों पर अपना भरोसा दिखाया और इस विधानसभा में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा है। इस सदन में बैठना सिर्फ एक गरिमा और गर्व की बात नहीं है, बल्कि इस सदन में बैठना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल उत्पल कुमार सिंह ने सभी को इस जिम्मेदारी को याद करवाया और सदन का इतिहास हमारे सामने रखा।