सुप्रीम कोर्ट से मिली केजरीवाल को मिली बड़ी राहत। हुए चुनाव प्रचार के लिए 1जून तक जमानत पर रिहा 2 जून को होना पड़ेगा अदालत में सरेंडर। साथ ही लगाई जमानत के दौरान सियासी मामलों में दखलंदाजी पर रोक । यानि कि इस दौरान नहीं निभा पायेंगे मुख्यमंत्री का दायित्व ।
केजरीवाल के जमानत पर बाहर आने के साथ ही राजनीति गलियारों में सरगर्मियां सक्रिय हैं ।इंडिया गठबंधन को मिल सकती है राहत वहीं आम आदमी पार्टी को चुनाव प्रचार में मिलेगी नई ऊर्जा । हालांकि भाजपा का मानना है चुनाव प्रचार भर के लिए ही तो जमानत पर रिहा हुए हैं अभियोग अभी भी बरकरार है ।
केजरीवाल गत 23 मार्च से दिल्ली शराब घोटाले के मुख्य आरोपी के रूप में तिहाड़ जेल में बंद हैं एवं ईडी की मामले पर तहकीकात जारी है एवं मामला राउज एवेन्यू कोर्ट में लंबित है।
सात चरण में लोक सभा चुनाव होने से देश भर में चुनावी माहौल है । दिल्ली में मतदान की तारीख 25 मई है । कल केजरीवाल करेंगे पार्टी के मुख्यालय में प्रेस वार्ता। अब देखना यह है सत्ता के इस महायज्ञ में केजरीवाल की आहुति क्या रंग लाती है...