आक्रांताओं की जगह महापुरुषों के स्मारक एवं दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ करने की माँग

दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद ( विहिप) ने कहा है कि दिल्ली समेत पूरे भारत की पवित्र भूमि पर इस्लामिक आक्रांताओं के कब्र, स्मारक को हटाने और और ऐसे आक्रांताओं के नाम पर बने मार्गों और इमारतों के नामों को तुरंत बदलने का आदेश जारी होना चाहिए। विहिप दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता कहा कि सोमवार, 17 मार्च से को महाराष्ट्र के सम्भाजी नगर में एक आन्दोलन शुरू होने वाला है जिसमें सरकार से विधर्मी आक्रांताओं के चिन्हों और नामवली से संबंधित इमारतें, स्मारकों, मार्गों की समूल सफाई की मांग की जाएगी। अब जब हिन्दुत्व के गौरव का पुनर्जागरण काल चल रहा है तो इन सब चीजों का समूल सफाई होनी चाहिए।
विहिप दिल्ली प्रांत के पदाधिकारियों की इसी संबंध में एक बैठक हुई है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किये और सबने एक मत से निर्णय किया कि दिल्ली के अन्दर भी इस प्रकार के स्थान हैं मार्ग हैं, मजारे हैं और स्मारक बनाये गये हैं, इन सबको खतम करना चाहिए और जहां नाम का परिवर्तन की जरूरत है वहां नामों को बदला जाना चाहिए। मुस्लिम आक्रांताओं के जो स्मारक बने हैं जिनको ऐतिहासिक स्मारक बोल के संरक्षण दिया जा रहा है जबकि होना ये चाहिए कि हमारे महापुरूष है जो इनसे संघर्ष करते - करते बलिदान हुए उनके स्मारक उस स्थान पर बनने चाहिए।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, वीर सावरकर , गुरू गोविन्द सिंह , गुरू तेग बहादुर , गुरूओं के गुरू पुत्र। ऐस सभी महापुरूष जो एक हजार साल लम्बे कालखण्ड में कहीं न कहीं इन विधर्मियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए उन सभी के स्मारक बनना चाहिए और आक्रांताओं के स्मारक समाप्त करना चाहिए। दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना, और मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से विहिप का आग्रह है कि जल्दी से जल्दी इस पर प्रभावी कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई करे ताकि परिवर्तन पूरे दिल्ली में दिखे। अब समय आ गया है कि दिल्ली पुनः इन्द्रप्रस्थ के गौरव को प्राप्त करे और दिल्ली का नाम इन्दप्र्रस्थ रखा जाये।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी व्यापारिक और सामाजिक संस्थाओं ,आरडब्लूए और हर हिन्दू से आग्रह है कि अपने आसपास में ऐसे स्थान, मार्ग, स्मारक या प्रतीक चिन्ह देखें तो कृपया उसके विरोध में आवाज उठायें। सरकार को पत्र लिखें और जल्द से जल्द उसको वहां से हटाने के लिए कानूनी मार्ग पर चलकर उसे साफ करवाने का प्रयास करें।
08:42 pm 17/03/2025