दिल्ली : विधान सभा चुनाव 2025 की मतदान की दर 57.86 फ़ीसदी रही । पिछले विधान सभा चुनाव में यह दर 62.82 फीसदी थी । दिल्ली के तीनों राजनीतिक दलों कांग्रेस, आम आदमी एवं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव , अरविंद केजरीवाल वीरेन्द्र सचदेवा द्वारा अपने अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान डाले जाने के समाचार मिले हैं ।
दिल्ली की 70 विधान सभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी , बीजेपी एवं कांग्रेस में त्रिकोणीय संघर्ष है । आम आदमी पार्टी एवं बीजेपी चुनावी मसलों को लेकर आमने सामने खड़े हैं । दावेदारी का फैसला गणना के बाद 8 फरवरी को हो जाएगा । दिल्ली की विधान सभा में कमल खिलेगा या फिर झाड़ू फैसला वक्त आने पर हो जाएगा । हाथ की मौजूदगी की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता । नई विधान सभा में हाथ की भूमिका क्या रहेगी यह भी आने वाला वक्त ही तय करेगा ।