दिल्ली: कल अमृतसर में बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर हमले एवं संविधान को जलाये जाने पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन एवं पंजाब पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया कहा कि दिल्ली को पंजाब मॉड्यूल एवं पंजाब को दिल्ली का मॉड्यूल दिखाकर देश को बर्बाद कर रहे हैं केजरीवाल ।
पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी स्वर्गीय के पी एस की 2 फरवरी 2025 को दी गई टिप्पणी का हवाला देते हुए दोनों ही नेताओं ने बताया कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आती है तो यहाँ आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा जो कि आज सच होता नजर आ रहा है । विभिन्न अखबारों की क्लिपिंग्स का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि खालिस्तान ग्रुप ने दिल्ली बंब ब्लास्ट के आरोपियों को रिलीज़ करने के नाम पर आम आदमी पार्टी को 10 मिलियन डॉलर दिए थे । एसइफ़जे के प्रमुख गुरुपतवंत पन्नू के साथ सबंध एवं एसएफजे के साथ आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा के साथ कॉन कॉल का जिकर भी हुआ । पंजाब में पुलिस चौकियों एवं थानों पर बारह हमले हुए । जिसपर स्थानीय सरकार द्वारा अलग अलग दलील देकर लीपा पोती की गई जैसे जीप में आग लग जाना या ट्रांसफार्मर ब्लास्ट । पंजाब के डीजीपी के अनुसार इन हमलों में वही विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया जिनका इस्तेमाल बॉम्बे बम्ब ब्लास्ट किया गया । पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने पंजाब के हालत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खत भी लिखा है ।