जमीनी स्तर पर चुनावी माहौल को शानदार बताते हुए कांग्रेस के राज्यसभा से सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि लोग कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी से उबे हुए हैं । आम आदमी पार्टी शासित राज्यों में से चुन कर आए राज्य सभा सांसदों में से एक भी अल्पसंख्यक नहीं है । उन्होंने केजरीवाल और उनकी पार्टी को अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए दागे पाँच सवाल ।
1जहांगीरपुरी एवं ईस्ट दिल्ली के दंगों पर केजरीवाल ख़ामोश क्यूँ ?
2बिलीलकिश बानो पर सवाल पूछ रहे एक पत्रकार का माइक मनीष सिसोदिया ने क्यूँ साइड कर दिया ?
3सीएए/एनआरसी आंदोलन के दौरान केजरीवाल का रुख क्यूँ स्पष्ट नहीं था ?
4कोरोना के दौरान मरकज़ एवं तबलीकी जमात पर लगाये गए आरोपों में केजरीवाल क्यूँ साथ थे ?
5कुरान की अवमानना करने वाले नरेश यादव के प्रति केजरीवाल का इतना लगाव क्यूँ ?
अल्पसंख्यकों के ज़ेहन में ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब जमात आगामी विधान सभा चुनावों में तलाश रही है ।